Powered by myUpchar

Blindsided Movie : अब कश्मीर पर नई फिल्म 'ब्लाइंडसीडेड'

Now a new film on Kashmir 'Blindsided'
 
Now a new film on Kashmir 'Blindsided'

(अर्चित सक्सेना -विनायक फीचर्स  कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ब्लाइंड सीडेड इन दिनों चर्चा में है। कश्मीर में गुप्त ऑपरेशन के दौरान अपनी दृष्टि खो देने वाला जय एक सैन्यकर्मी है, जो अपनी मंगेतर जेनिफर के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू कर रहा है। इनके जीवन में  खुशियों के पल आते ही हैं तभी चीजें  बदल जाती हैं । एक आतंकवादी संगठन अल हसन मिजरी  के सदस्य सोफिया और रोलेक्स उनकी जिंदगी को दयनीय बना देते हैं। 

   जाने माने अभिनेता और 50 से ज्यादा फिल्मों में मेन विलेन का किरदार निभा चुके एक्टर केडी संधू  इस फिल्म के लेखक-निर्माता और निर्देशक हैं। संधू ने 1996 से एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।  वे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके  हैं। डेविड धवन, गुडडू धनोआ, देव आनंद, गुलजार, राजकुमार संतोषी, इमरान खालिद जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज निर्देशकों के साथ  सहायक निर्देशक के रूप में भी उन्होंने काम किया । स्टंट डायरेक्टर  के रूप में वे टीनू वर्मा, श्याम कौशल, राम शेट्टी, जय सिंह निज्जर, मोहन बगड़, वीरू देवगन आदि के साथ काम कर चुके है।

  फिल्म इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद अब के डी सिंधू ने अपने खुद के  बैनर “मिकी फ्लिक्स एंटरटेनमेंट फिल्म” और केडी आर्ट्स फिल्म्स इंटरनेशनल के सहयोग से एक्शन थ्रिलर फिल्म “ब्लाइंडसीडेड” का निर्माण और निर्देशन किया है। इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने खुद ही लिखी है। फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे हैं एक्टर उधय वीर संधू। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, चंडीगढ़, राजस्थान के विभिन्न स्थानों के अलावा यूरोप के अरमानिया, ग्रीस और जॉर्जिया में हुई है।

 इस फिल्म में उदय वीर संधू  के अलावा फरहा खान, आकांक्षा शांडिल्य, मोहम्मद उमर, केडी संधू, चित्रा शर्मा,सौरभ अग्निहोत्री, धर्मेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र प्रधान,गौतम बसंतानी और आकाश अग्रवाल की प्रमुख भूमिकाएं हैं। इस फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक कमलदीप संधू, सह-निर्माता मलकीयत के.संधू, डीओपी सिद्धार्थ अक्की बैजू, अर्जुन कथूरिया ,प्रवेश कुमार ,गौतम.बी कार्यकारी निर्माता गोपाल साहू, संगीतकार उज्जवल रॉय चौधरी और मनोज कुमार भास्कर, गीतकार मिकीफ्लिक्स झखरवाला हैं। इस फिल्म के एक्शन मास्टर आरपी यादव, दीपक शर्मा, आर्ट डायरेक्टर सुधांशु रॉय, कोरियोग्राफर कमलदीप सिंह संधू हैं।(विनायक फीचर्स)

Tags