संचारी रोग नियंत्रण पखबाड़े एवं जागरुकता रैली का ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने किया शुभारंभ

गंदगी और जलजमाव से फैलने वाली संचारी बीमारियों की रोकथाम के लिए सोमवार से पूरे जनपद में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। रैली का ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने फीता काट कर उद्घाटन किया। रैली सी एच सी से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होकर अस्पताल पहुंची। रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों को गंदगी नहीं फैलाने, गंदगी फैलाने से लोगों को रोकने और संचारी रोगों की चपेट में आए लोगों को तुरंत उपचार दिलवाए जाने की शपथ दिलवाई। सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित ने बताया कि यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत सभी सरकारी विभागों के सहयोग से क्षेत्र वासियों को स्वच्छता और संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान जागरूकता रैलियां, शपथ ग्रहण कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लाला राम राजपूत, बीडीओ सुश्री काजल, एडीओ जितेन्द्र,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ, नीरज राजपूत,शाश्वत त्रिवेदी सहित समस्त सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा।