Powered by myUpchar
ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान/प्रोत्साहन खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रतियोगिता प्रारंभ
Block Pramukh Chief Minister's Emerging/Promotion Player Scheme Competition begins
Fri, 11 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। राजा महेंद्र प्रताप प्रेम विद्यालय इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन, हरिद्वार के मैदान में दो दिवसीय मुख्यमंत्री उदीयमान/प्रोत्साहन खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रतियोगिता जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के सौजन्य से प्रारंभ हुई, यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल 2025 तक चलेगी। प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग तथा दूसरे दिन बालिका वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे पहले दिन 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में मेडिसिन बॉल, 6× 10 मी शटल रन, 800 मीटर रेस, 30 मी फ्लाइंग स्टार्ट, वर्टिकल जंप, फारवर्ड बैंड एंड रीच, बैटरी टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में अरुण खरे, राजीव चौधरी, संजीव राणा, प्रीति सैनी, सोनिया सैनी, सुषमा पांडे, प्रशांत राठी, ज्ञानेश्वर प्रसाद, विवेक राठी,आलोक द्विवेदी,मनीष काकरान, अरविंद चौधरी, प्रशांत राठी, केशव प्रसाद, वीर सिंह, गौरव विपुल कुमार, संदीप भारद्वाज, जयवीर सिंह, कुशलजीत,कुलदीप सिंह, बृजपाल सिंह,ममता सिंह, कपिल त्यागी, पुलकित लोहान एवं सुमित (मुखिया), प्रीतिसना (रेसलिंग कोच) आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।