Powered by myUpchar
बलरामपुर नगर के तुलसी पार्क स्थित मोती सागर तालाब में मिला शव

बलरामपुर। नगर के तुलसी पार्क स्थित मोती सागर तालाब में एक शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब तालाब में तैरता हुआ शव देखा, तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की पहचान गुलाबी शर्ट और नीली पैंट में की गई, और कपड़ों की सिलाई सिटी फैशन टेलर घास मंडी के पास की गई थी। इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि यह शव नगर के किसी निवासी का हो सकता है।
मृतक की पहचान बाद में रोहित कश्यप के रूप में हुई, जो गोविंद बाग पानी टंकी के निवासी थे। उनके चचेरे भाई अमन कश्यप ने बताया कि रोहित से सुबह 9 बजे हंसी-मजाक कर घर से काम पर निकले थे, लेकिन करीब दोपहर 2 बजे उनके साथ इस हादसे की सूचना मिली। चचेरे भाई ने यह भी बताया
कि रोहित का मानसिक इलाज चल रहा था और वह शादीशुदा थे, उनके छोटे बच्चे की उम्र करीब तीन साल थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की सच्चाई सामने आ सकेगी।