Powered by myUpchar

कौशल विकास मिशन में विद्यार्थियों को किताबें तथा ड्रेस वितरण

Distribution of books and dresses to students in Skill Development Mission
 
Distribution of books and dresses to students in Skill Development Mission
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)I पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, लखनऊ के अंतर्गत डूरेबल पॉलीमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड संस्था, RAS डिग्री कॉलेज, अलीनगर सुनेहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ में हेल्थकेयर सेक्टर में नर्सिंग (जनरल ड्यूटी
असिस्टेंट) तथा रिटेल सेल्स एसोसिएट के क्षात्रों को किताबें तथा यूनिफार्म वितरण किया गयाI जिसमे संस्था के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक राज यादव, सेण्टर के समस्त स्टाफ अमित श्रीवास्तव, अंशुल धानुक, शिवानी सिंह, अवितोश मिश्रा, साक्षी तिवारी, अभिषेक सिंह, आयुषी त्रिवेदी भी मौजूद रहे

Tags