BPL 2025-26 : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने नई चुनौती, चट्टोग्राम रॉयल्स के मालिक ने छोड़ा साथ
Bangladesh Cricket Board : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आयोजन को लेकर पहले से ही कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। देश के मौजूदा घरेलू हालात भी इसकी एक बड़ी वजह माने जा रहे हैं। इसी बीच टूर्नामेंट की शुरुआत से महज 24 घंटे पहले एक और बड़ी समस्या सामने आ गई है।
बीपीएल 2025-26 सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले चट्टोग्राम रॉयल्स फ्रेंचाइजी की मालिक कंपनी ट्रायंगल सर्विसेज लिमिटेड ने टीम का मालिकाना हक छोड़ने का फैसला कर लिया है। इस अप्रत्याशित कदम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
बीसीबी ने संभाला टीम का जिम्मा
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएल के चेयरमैन इफ्तेखार रहमान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि ट्रायंगल सर्विसेज लिमिटेड ने बीसीबी को सिर्फ तीन घंटे पहले एक पत्र भेजकर अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद बोर्ड ने आधिकारिक रूप से चट्टोग्राम रॉयल्स का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है।
फ्रेंचाइजी की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया कि नकारात्मक मीडिया रिपोर्टों के चलते उन्हें टीम के लिए स्पॉन्सर नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सीजन में वे खिलाड़ियों के भुगतान और पारदर्शिता को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। फ्रेंचाइजी ने यह दोहराया कि वे पिछले साल राजशाही टीम के खिलाड़ियों को वेतन न मिलने जैसी स्थिति को दोहराना नहीं चाहते।
बीपीएल में लगातार सामने आ रही हैं समस्याएं
गौरतलब है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी, लेकिन पिछले कई सीजन से टूर्नामेंट में वित्तीय और प्रशासनिक दिक्कतें लगातार सामने आती रही हैं। कई बार खिलाड़ियों की सैलरी, होटल बिल और अन्य भुगतान समय पर न होने के मामले उजागर हो चुके हैं।
आगामी सीजन को लेकर भी हालात उत्साहजनक नहीं दिख रहे हैं। कुछ नामी विदेशी खिलाड़ियों ने बीपीएल 2025-26 से अपना नाम वापस ले लिया है। इनमें श्रीलंका के निरोशन डिकवेला, पाकिस्तान के अबरार अहमद और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग शामिल हैं।बीपीएल से ठीक पहले फ्रेंचाइजी के हटने और खिलाड़ियों के नाम वापस लेने की घटनाओं ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, ऐसे में अब सभी की निगाहें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की अगली रणनीति पर टिकी हैं।
बीसीबी ने संभाला टीम का जिम्मा
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएल के चेयरमैन इफ्तेखार रहमान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि ट्रायंगल सर्विसेज लिमिटेड ने बीसीबी को सिर्फ तीन घंटे पहले एक पत्र भेजकर अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद बोर्ड ने आधिकारिक रूप से चट्टोग्राम रॉयल्स का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है।
फ्रेंचाइजी की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया कि नकारात्मक मीडिया रिपोर्टों के चलते उन्हें टीम के लिए स्पॉन्सर नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सीजन में वे खिलाड़ियों के भुगतान और पारदर्शिता को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। फ्रेंचाइजी ने यह दोहराया कि वे पिछले साल राजशाही टीम के खिलाड़ियों को वेतन न मिलने जैसी स्थिति को दोहराना नहीं चाहते।
बीपीएल में लगातार सामने आ रही हैं समस्याएं
गौरतलब है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी, लेकिन पिछले कई सीजन से टूर्नामेंट में वित्तीय और प्रशासनिक दिक्कतें लगातार सामने आती रही हैं। कई बार खिलाड़ियों की सैलरी, होटल बिल और अन्य भुगतान समय पर न होने के मामले उजागर हो चुके हैं।
आगामी सीजन को लेकर भी हालात उत्साहजनक नहीं दिख रहे हैं। कुछ नामी विदेशी खिलाड़ियों ने बीपीएल 2025-26 से अपना नाम वापस ले लिया है। इनमें श्रीलंका के निरोशन डिकवेला, पाकिस्तान के अबरार अहमद और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग शामिल हैं।बीपीएल से ठीक पहले फ्रेंचाइजी के हटने और खिलाड़ियों के नाम वापस लेने की घटनाओं ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, ऐसे में अब सभी की निगाहें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की अगली रणनीति पर टिकी हैं।
