ब्रम्हलीन महंत ने समाज को दी थी नई दिशा: दद्दन

Brahmaleen Mahant had given a new direction to the society: Daddan
Brahmaleen Mahant had given a new direction to the society: Daddan
बलरामपुर। शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के गोरक्षनाथ मंडपम में शनिवार देर शाम ब्रम्हलीन महंत महेन्द्र नाथ योगी की 24वीं पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आयोजित श्रीराम कथा का शुभारंभ शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर व पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने ब्रम्हलीन महंत के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान लोगों ने ब्रम्हलीन महंत के किए गए कार्यों को याद कर नमन किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी ने कहा कि ब्रम्हलीन महंत समाज के लिए एक आदर्श हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ न समाज को एक नई दिशा देने का काम किया था।

जिसे आज आगे बढ़ाने का काम प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर कर रही है। उन्होंने कहा कि ब्रम्हलीन महंत ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। उनके बताए सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि पूज्य महंत के योगदान को यह समाज कभी भुला नहीं पाएगा।

राम कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें देर रात तक श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया। कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों को मंदिर की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर के कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, कुसुम चौहान, नपाप चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, ब्लाक प्रमुख प्रवीन सिंह विक्की, संत सर्वेश सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share this story