हरदोई में जीजा-साली ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
In Hardoi, a brother-in-law and sister-in-law committed suicide by jumping in front of a train.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रितेश सिंह (28) और मुस्कान के रूप में हुई है। दोनों आपस में रिश्ते में जीजा-साली बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के सामने खड़े होकर जान दे दी। ट्रेन गुजरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पॉलिथीन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारण रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।
दो साल से चल रहा था प्रेम-संबंध
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रितेश सिंह का अपने छोटे भाई की साली मुस्कान से पिछले करीब दो वर्षों से प्रेम-संबंध था। हाल ही में परिजनों को इस रिश्ते की जानकारी हुई, जिसके बाद परिवार ने इसका विरोध किया और युवती के लिए अन्यत्र रिश्ता तलाशने लगे।
बताया जा रहा है कि इसी पारिवारिक दबाव और विरोध से मानसिक तनाव में आकर दोनों ने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मोबाइल कॉल डिटेल्स सहित अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।
