बीबीएयू में बजट चर्चा और खाद्य सुरक्षा जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित हुआ
Lecture on budget discussion and food security awareness organized at BBAU
Aug 7, 2024, 17:17 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बजट चर्चा और खाद्य सुरक्षा जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित हुआ।विवि कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने कहा कि बजट को हमें पढ़ना चाहिए और उसका विश्लेषण करना चाहिए।कुलपति ने छात्रों से संवाद किया।
उन्होने कहा कि अच्छा बजट देश के इकोनॉमी को बढ़ाता है।कहीं इसके फायदे हैं तो कहीं उसके नुकसान भी क्योंकि कभी-कभी किसी बड़ी त्रासदी के कारण भी भारत के बजट पर असर पड़ता है।प्रो. डी.के.यादव ने कहा कि इस बार 65 लाख करोड़ बजट है। राजनीतिक परिदृश्य से बजट की आख्या अलग अलग हो सकती है। लेकिन वास्तविक बजट क्या हैं, फायदे नुकसान एक अकादमिक ही बता सकता है।डॉ. सुरेंद्र मेहर ने खाद्य सुरक्षा को लेकर कहा कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुरूप कार्य करना चाहिए।उन्होंने बताया कि सभी खाद्य पदार्थ पर एक्सपायरी डेट अवश्य देख लें और खाने में सिर्फ ताजा सामग्री का ही प्रयोग करें।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रणव आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयं सेवक मौजूद रहे।