Powered by myUpchar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल कार्यालय में बजट पर चर्चा

Discussion on budget in the zonal office of Union Bank of India
 
Who will win the Women's Asia Cup 2024 final match between India and Sri Lanka
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)।यूनियन  बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय लखनऊ द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक रामसुब्रमण्यम के मार्गदर्शन में लखनऊ के सेंटरम होटल में बाजार परिदृश्य एवं अवसर तथा बजट अवलोकन-24 विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया  गया,
जिसमें लखनऊ के विभिन्न उच्च नेटवर्थ ग्राहकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य इकोनामिक विशेषज्ञ कनिका पसरीचा एवं इक्विटी यूनियन म्यूचुअल - फंड्स के सह प्रमुख हार्दिक बोरा द्वारा बाज़ार और उसकी अपेक्षाएं तथा
समाहित संभावनाओं पर वृहद चर्चा एवं बजट अवलोकन पर अपने अनुभव तथा जानकारी से इस सत्र को लाभदायक बनाया। सभा में ग्राहकों से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ने और उनकी आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया गया और इस बात पर प्रकाश डाला कि उनकी वित्तीय आवश्यकताओं एवं वृद्धि को कैसे बजट-24 के ज़रिए जारी रख सकते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन अंचल प्रमुख राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें उप अंचल प्रमुख, लखनऊ अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से आए क्षेत्र प्रमुख एवं उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags