चिनहट में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, नीलमथा व पारा में 02 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील

Bulldozer runs on illegal plotting in Chinhat, 02 illegal commercial constructions sealed in Neelmatha and Para
 
Bulldozer runs on illegal plotting in Chinhat, 02 illegal commercial constructions sealed in Neelmatha and Para
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने चिनहट में लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा पारा व नीलमथा में 02 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये गये। 

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि सन्नी सिंह व अन्य द्वारा चिनहट में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पीछे लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।  

 पारा में व्यावसायिक निर्माण सील


प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि सरोज कुमार व अन्य द्वारा पारा के सलेमपुर पतौरा में मोहान रोड पर लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया। 

 नीलमथा में अवैध दुकानें सील  


प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि महेश वर्मा, आदर्श वर्मा व अन्य द्वारा नीलमथा में हरिहरपुर रोड पर डिप्टीगंज बियर शाॅप के सामने लगभग 1200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन काॅम्पलेक्स को सील कर दिया।
प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि आरिफ व अन्य द्वारा कैसरबाग कोतवाली के पास ख्यालीगंज में लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।

Tags