जबलपुर में मतांतरण के शक में रोकी बस, थाने में की गई पादरी से मारपीट
बस पकड़े जाने की सूचना पर पादरी डेविस और उनके साथ ईसाई समाज के एक अन्य सदस्य थाने पहुंचे। थाना परिसर में ¨हदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विवाद के बीच पादरी व अन्य के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और दोनों पदारी व उनके साथी को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार बस में सवार यात्रियों ने जबलपुर के तीन चर्च घूमने के लिए अपने व्यय पर आने की बात कही। इसके बाद दल को थाने से छोड़ दिया गया। अगले दिन ईसाई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग की थी।
(बाक्स)विपक्षी सदस्यों ने किया लोस से वाकआउटनई दिल्ली, प्रेट्र: कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने जबलपुर में पादरियों पर हमले के विरोध में गुरुवार को नारेबाजी कर लोकसभा से वाकआउट किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की और कुछ सदस्य नारे लगाते आसन के निकट पहुंच गए। उन्होंने चर्चा की मांग की, मगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अनुमति नहीं दी। कांग्रेस सदस्यों ने इस विषय को लेकर संसद परिसर में भी नारेबाजी की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि विश्व ¨हदू परिषद के लोगों ने दो ईसाई पादरियों पर हमला किया। जहां भी मौका मिल रहा है, भाजपा-संघ परिवार चर्चों पर हमला कर रहे हैं।
