राजकीय आईटीआई लखनऊ में टाटा मोटर्स लि., लखनऊ द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन
 

Campus Drive organized by Tata Motors Ltd., Lucknow at Government ITI Lucknow
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। राज कुमार यादव, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ ने बताया  है कि आगामी 07 जून 2024 को संस्थान में टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ के सहयोग से एक विशेष कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

 एम. ए. खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर के अनुसार, इस कैम्पस ड्राइव में अप्रेन्टिसशिप और अस्थाई कामगार के पदों के लिए सीधे चयन किया जाएगा। इसमें विभिन्न तकनीकी व्यवसायों जैसे Electrician, Fitter, Machinist, Mechanic Motor Vehicle, Painter General, Turner, Welder Mechanic Diesel Engine, Automotive CNC Machining Technician, CNC Programmer Cum Operator, Technician Automotive Manufacturing, Mechanic (Central Air Conditioning Plant, Industrial cooling and package Air conditioning), Electronics Mechanic, Information and Communication Technology System Maintenance, Electric vehicle service lead Technician, Refrigeration equipment maintenance specialist, Mechanic (Domestic, commercial Refrigeration and Air conditioning Machines. Mechanic Refrigeration and Air Conditioning, Mechanic Mechatronics, Automotive Mechatronics, Mechanic power electronics (Inverters, UPS and Maintenance of Drives), Wireman Control panel Electronics तथा COPA व्यावसाय के लिए इण्टरमीडिएट अथवा अस्थाई कामगार के पद हेतु शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल के साथ  सम्बन्धित आईटीआई के व्यवसाय के साथ ही 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।  


 चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 12,945 से 13,915 प्रतिमाह का वेतन, साथ ही कैन्टीन, ट्रांसपोर्ट, पी.एफ., ई.एस.आई.सी. और अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी 07 जून 2024 को प्रातः 09:00 बजे अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कुल 1000 पदों पर चयन किया जाएगा। महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Share this story