केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन लखनऊ इकाई की बैठक सम्पन्न

Canara Bank Officer Association Lucknow unit meeting concluded
 
Canara Bank Officer Association Lucknow unit meeting concluded
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन लखनऊ इकाई द्वारा गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में आम सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें करीब 500 से अधिक अधिकारी वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव  के रवि कुमार जी ने की। उन्होंने अधिकारी वर्ग को बैंकिंग तथा इंडस्ट्री लेवल में होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से बताया तथा वर्क लाइफ बैलेंस का सामंजस्य बिठाने पर जोर दिया।

 महासचिव  रवि और वरिष्ठ उपाध्यक्ष  धनंजय सिंह के नेतृत्व में एक CSR कार्यक्रम भी किया गया जिसके लिए गोमती नगर स्थित NGO संकल्प सेवा का में जाकर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों के लिए स्कूल बैग एवं वाटर बोतल का वितरण किया गया। 

बैठक को अंचल प्रमुख महाप्रबंधक  रंजीव कुमार जी ने भी संबोधित किया। इस समारोह में उप महाप्रबंधक  संजय कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक  मुकेश मल्होत्रा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संगठन की ओर से ओजीएस  अंशुमन सिंह, डीजीएस विवेक श्रीवास्तव, सीएनटी मेंबर  सुरभि शर्मा, रीजनल सेक्रेटरी लखनऊ 1  संतोष कुमार, रीजनल सेक्रेटरी लखनऊ 2  विवेक सोनकर तथा लखनऊ अंचल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय से आए हुए रीजनल सेक्रेटरी उपस्थित रहेl

Tags