Powered by myUpchar
निःशुल्क प्रशिक्षण में प्रवेश करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थीगण अपना आवेदन-पत्र 27 मार्च तक जमा कर सकते हैं: जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी
उवत्त अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टर पास (हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ) तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उक्त केन्द्र में अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निम्नांकित विषयों में यथा सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित सामान्य अंग्रेजी, कम्प्यूटर, टंकण एवं आशुलिपि आदि विषयों में तैयारी करायी जाती है।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांकः 28 मार्च, 2025 को प्रातः 11:00 बजे से तथा अन्य पिछडे वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांकः 29 मार्च, 2025 को प्रातः 11:00 बजे से होगा। अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यताओं, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति तथा अपनी एक फोटो आवेदन पत्र के साथ अवश्य संलग्न करें। इस हेतु अभ्यर्थी को कोई मार्ग व्यय आदि देय न होगा।