एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कैरियर मेला एवं संवाद कार्यक्रम
संवाद कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मेडिकल क्षेत्र , उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी शिक्षा, स्वरोजगार एवं विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका जिलाधिकारी ने सहज एवं प्रेरणादायक ढंग से उत्तर दिया।

संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उसकी इंटरनेट एवं अन्य विश्वसनीय माध्यमों से सम्पूर्ण एवं अद्यतन जानकारी अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में सही जानकारी उपलब्ध होना सफलता की दिशा में पहला कदम है।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारण, निरंतर अध्ययन, अनुशासन एवं आत्मविश्वास अत्यंत आवश्यक है।
कैरियर मेले के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी शिक्षा एवं विभिन्न व्यावसायिक विकल्पों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज , प्रधानाचार्य चंदन पांडे, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
