Powered by myUpchar
पुलिस निष्क्रियता से अजीत शुक्ला के बंद मकान से करीब छः लाख की नकदी और आभूषण चोरी

मोहल्ला भुड़िया निवासी अजीत शुक्ला अपना निजी वाहन बुकिंग पर चलाते हैं। शनिवार को वह बुकिंग लेकर लखीमपुर खीरी के जंगबहादुरगंज गए थे। उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी अस्वस्थ होने के कारण पिछले कुछ दिनों से अपने मायके परेली गांव में है। मकान पर ताला पड़ा था। शनिवार रात किसी समय चोर मकान के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरे में रखी अलमारी को खोलकर लॉकर में रखे एक लाख रुपये, सोने का हार, मांगबेंदी, झाले, दो जोड़ी कुंडल, पांच अंगूठी, चांदी के दो बिछुआ चोरी कर ले गए।
रविवार सुबह पड़ोसी सोनी गुप्ता ने अजीत का घर खुला देखकर उसे फोन किया तो अजीत ने बताया कि वह अभी वापस नहीं आया है। चोरी की आशंका होने पर सोनी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में सारा सामान बिखरा मिला। इसी बीच अजीत भी घर पहुंच गया। अजीत ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश शाहाबाद कोतवाल राजदेव मिश्रा को दिए गए हैं।