सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में भी अवध कॉलेजिएट के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों की बल्ले बल्ले

Even in CBSE Board Exam Result 2024, the high school and intermediate students of Awadh Collegiate are ahead.
Even in CBSE Board Exam Result 2024, the high school and intermediate students of Awadh Collegiate are ahead.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ( आर  एल पाण्डेय).सीबीएसई का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ सभी बच्चे परीक्षा परिणाम देखकर बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए आखिर बच्चों की इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई ।  अवध कॉलेजिएट की 12वीं की छात्रा दिलप्रीत ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया इसी क्रम में कक्षा 10 की छात्रा अन्नँया चतुर्वेदी ने 97.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनी। 


 विद्यालय प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा मे कक्षा 12 के 517 बच्चे एवं कक्षा 10 के 694 बच्चे बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उसमें 12 वी कक्षा के 95% से अधिक 12 बच्चे 12वीं कक्षा के व 24 बच्चे दसवीं कक्षा 95% से अधिक अंक लाकर  उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय  की निदेशिका जतिंदर् वालिया ने बताया कि दिलप्रीत एवं अनन्या ने अपनी बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की है

जिसका परीक्षा परिणाम हम सभी के सामने है इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि यदि अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया जाए तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है। परीक्षा परिणाम अपलोड होते ही अवध कॉलेजिएट के छात्रों में 100 में 100 नंबर लाने वालों की झड़ी लग गई।कक्षा 12 वी के विभिन्न विषयों  मे 11 बच्चों ने 100/100 व कक्षा 10 वी मे 9  बच्चो ने विभिन्न विषियो मे 100/100 प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

Share this story