Powered by myUpchar
सीडीआरआई की राजभाषा पत्रिका ज्ञान विज्ञान का हुआ लोकार्पण

इस अवसर पर संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ संजय बत्रा ने कहा कि सीडीआरआई में किए जा रहे शोध एवं नवाचार इस पत्रिका के माध्यम से देश के लोगों तक हिंदी में पहुंचेंगी। पत्रिका के संपादक एवं संस्थान के हिंदी अधिकारी सचिन मिश्रा ने बताया कि ज्ञान -विज्ञान पत्रिका में मधुमेह, फाइलेरिया, मानसिक स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और औषधि अनुसंधान जैसे तत्कालीन महत्वपूर्ण जनोपयोगी विषयों पर 30 से अधिक ज्ञानवर्धक लेख संग्रहित किए गए हैं,
जो हिंदी भाषा में वैज्ञानिक विषयों के लेखन को नई दिशा देंगे। इस अवसर पर संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य डॉ संजीव यादव, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ विनीता त्रिपाठी, प्रधान वैज्ञानिक, संतोष शुक्ला, वैज्ञानिक, भास्कर ज्योति देउरी, वरिष्ठ प्रशासन नियंत्रक, रश्मि राठौर, प्रशासनिक अधिकारी, विनय कुमार, नियंत्रक भंडार एवं क्रय, प्रख्यात कवि पंकज प्रसून, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, केके सक्सेना, अनुभाग अधिकारी, अनिल कुमार, निजी सचिव एवं बिहारी कुमार, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक उपस्थित थे