स्वैच्छिक रक्तदान कर मनाया नववर्ष

Celebrated new year by voluntary blood donation
 
Celebrated new year by voluntary blood donation
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।नव वर्ष के शुभ अवसर पर लोहिया संस्थान के संकाय सदस्यों, नर्सिंग कार्मिकों और नर्सिंग छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया साथ ही पोस्टर और स्लोगन  प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला, न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शिविर का फीता काट कार्यक्रम का आगाज़ किया। 


इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० डॉ.सी.एम.सिंह ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान करें।इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, कम्बल और काफी मग दिया गया। पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं उपहार से पुरस्कृत किया गया। 

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एव ंब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष प्रो0 डॉ.सुब्रत चंद्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। डॉ.प्रद्युम्नसिंह, डॉ.सुब्रतचंद्रा, डॉ.अनुराग गुप्ता, डॉ.शमरेंद्र, डॉ.ऋचाचौधरी, श्री अभय प्रताप सिंह, श्रीमती सोनू अग्रवाल, ज्योति वर्मा ने एवं अन्य कार्मिकों एवं नर्सिंग संवर्ग द्वारा  स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।नव वर्ष के अवसर पर कुल 50 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

Tags