Powered by myUpchar
जन्म जयंती समारोह का आयोजन
Organizing birth anniversary celebrations
Wed, 2 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल एवं पूoप्रo उत्तर प्रदेश विधानसभा स्वर्गीय मुन्नू भइया की जन्म जयंती बहुत ही धूमधाम से ऐशबाग लकड़ी मंडी स्थित उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल के कार्यालय परिसर में मनाई गई l
कार्यक्रम में स्वर्गीय मुन्नू भइया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको पुष्पों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई l कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवाशीष देव, उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी,लखनऊ टिंबर ब्रोकर्स एसोसिएशन के सदस्य एजाज खान, मान्यता प्राप्त पत्रकार हिमांशु कॉल, प्रेम शर्मा, आनंद शर्मा, सुरेश मिश्रा, कपिल, रूपेश साहू,सुनील बाजपेई, चौकी प्रभारी ऐशबाग श्री जय कृष्ण द्विवेदी एवं अन्य लोग शामिल हुए