सेन्ट्रल अकादमी विकास नगर शाखा की कक्षा दसवीं और बारहवीं का शानदार परीक्षाफल
Excellent results of class 10th and 12th of Central Academy Vikas Nagar branch
Wed, 14 May 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सेन्ट्रल अकादमी विकास नगर शाखा ने कक्षा दसवीं बारहवीं सत्र 2024-25 के परीक्षाफल में शानदार कर्तिमान स्थापित किया। विद्यार्थियों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं के मोहम्मद रेहान, ओजस्वी पाण्डेय, रिदिका यादव विद्यार्थियों ने मनोविज्ञान विषय में तथा नम्रता मिश्रा और प्रियंका बोनल ने पेंटिगं में 100 प्रतिशत अंक लाकर नए कर्तिमान स्थापित कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त कर अपना परचम फहराया।
कक्षा 12 के कला वर्ग में यशी शुक्ला ने 95.2 प्रतिशत अंक तथा अनन्या मिश्रा ने कक्षा 10 में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 के 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवन्वित किया। विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्या तथा शिक्षकगण का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रोत्साहन और मार्ग दर्शन से उन्होने यह स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ संगम मिश्रा, डायरेक्टर लक्ष्यजया मिश्रा, डायरेक्टर (यू.पी.) हरीश पाण्डेय, एडमिनिस्ट्रेटर (यू.पी.) वीना पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या शिल्पी जैन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्रदान की।