सेंट्रल जोन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप सम्पन्न

Central Zone Power Lifting Championship concluded
 
Central Zone Power Lifting Championship concluded
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।पाण्डेय लॉन पारा में सेन्ट्रल जोन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जीएस तिवारी गुरु जी ने किया इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं प्रतियोगिता में 200 खिलाडियों ने ( बालक और  बालिका)भाग लिया।


जिसमे अलग अलग भार वर्गो मे कई खिलाडी चैम्पियन हुए। और पुरुष वर्ग मे नवजोत सिंह को स्ट्रांग मैन का पुरस्कार प्रदान किया गया।और महिला वर्ग मे साधना मिश्रा को स्ट्रांग वूमेन का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी  जीएस तिवारी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, नरेश बहादुरश्रीवास्तव, अरविंद कुशवाहा, शत्रुघ्न लाल, मनन कपूर एवं हिमांशु तिवारी ने सहयोग कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग में मयंक नवजोत सिंह, गौतम, आदित्य, हर्ष तथा आनंद एवं बालिका वर्ग में हनी ,शगुन, साधना मिश्रा,वर्षा,, आराध्या एवं निशा ने अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया।

Tags