चैन स्नैचिंग करने वाला शातिर लुटेरा/स्नैचर गिरफ्तार

Chain snatching vicious robber/snatcher arrested
 
Chain snatching vicious robber/snatcher arrested
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना अलीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अलीगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे चैन स्नैचिंग/लुट करने वाला 01 शातिर लुटेरा/स्नैचर गिरफ्तार, लूट की 01 अदद गले की चैन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया।


 विनोद कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक अलीगंज जनपद लखनऊ व सर्विलांस क्राइम टीम पुलिस टीम प्रभारी उत्तरी  विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 27.07.24 को 01 शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया गया। अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 19.07.24 को कोतवाली अलीगंज आवेदक  रजत सिंह पुत्र  भरत सिंह नि0 सी-19 सेक्टर सीएस एक्सटेंशन सीतापुर रोड थाना अलीगंज स्थाई पता ग्राम कहोबा पोस्ट बनकटवा देहात थाना मोतीगंज मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी बड़ी मां के गले से स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा चैन छीन कर झपटकर भाग गया

जिसके आधार पर थाना स्थानीय परमु0अ0स0 181/2024 धारा 304 बीएनएस बनाम स्कूटी सवार व्यक्ति नाम-पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर अज्ञात अभि०गण की तलाश प्रारम्भ की गयी। क्राइम सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना अलीगंज की पुलिस टीम द्वारा तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जमीनी सूचना तंत्र इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का सहारा लेते हुए गश्त करते हुए बन्धा रोड पर मौजूद थी और आपस मे अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चर्चा कर रही थी कि जरिए अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई कि दिन दहाड़े लूट / छिनैती करने वाला एक अपराधी बन्धा रोड पर मौजूद है और लूट का सामान बेचने की फिराक में है, उनके पास लूट करने वाली घटना में शामिल पीले रंग की एक्टिवा स्कूटी भी है। इस सूचना पर क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना अलीगंज पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची

तो देखा कि एक्टिवा स्कूटी रंग पीला के पास 01 व्यक्ति खड़ा था जिसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर घेरघार कर उस व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम अश्वनी कुमार पुत्र संजय कुमार नि० हैदर कैनाल के किनारे सदर थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ उम्र 26 वर्ष बताया बरामद शुदा माल के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब दिनांक 18.07.24 की शाम को मेनै ई रिक्शा में बैठी एक महिला के गले से चेन छीनकर झपटकर अपनी स्कूटी से भाग गये थे। हमने काफी बेचने का प्रयास किया लेकिन कोई भी व्यक्ति रशीद न होने के कारण चेन खरीदने को तैयार नही हुआ था।

हम इस चेन को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। स्कूटी के बारे में पूछने पर व कागजात मांगे जाने पर कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा सके तथा आगे की नम्बर प्लेट न होने व पीछे की नम्बर प्लेट मोड़ दिया था। जिससे कि कोई नम्बर न पढ़ सके बताया कि इसी स्कूटी से मैं अकेले लूट / छिनैती का काम करते है। अभि० को कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 304/317(2) बीएनएस में नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया एवं बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। अभि०के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। व अन्य थाना क्षेत्रो से आपराधिक इतिहास जानकारी की जा रही है।

Tags