29 डग्गामार वाहनों के विरूद्ध चालानी तथा 15 वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की गयी
 

Challan action was taken against 29 illegal vehicles and seizure action was taken against 15 vehicles.
Challan action was taken against 29 illegal vehicles and seizure action was taken against 15 vehicles.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। जनपद लखनऊ में यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाये जाने के लिये शहर में आने वाले डग्गामार वाहनों को शहर में प्रवेश ना करनें तथा जो डग्गामार/अवैध वाहन शहर के अन्दर संचालित किये जा रहे है उन पर अंकुश लगानें हेतु यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा वृहद अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी।

यातायात पुलिस, लखनऊ द्वारा कुल 77 डग्गामार वाहनों को शहर की सीमा से चेतावनी देकर वापस लौटाया तथा शहर के विभन्न चौराहा/तिराहों पर कुल 29 डग्गामार वाहनों के विरूद्ध चालानी तथा कुल 15 वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की गयी।खनऊ। जनपद लखनऊ में यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाये जाने के लिये शहर में आने वाले डग्गामार वाहनों को शहर में प्रवेश ना करनें तथा जो डग्गामार/अवैध वाहन शहर के अन्दर संचालित किये जा रहे है

उन पर अंकुश लगानें हेतु यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा वृहद अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस, लखनऊ द्वारा कुल 77 डग्गामार वाहनों को शहर की सीमा से चेतावनी देकर वापस लौटाया तथा शहर के विभन्न चौराहा/तिराहों पर कुल 29 डग्गामार वाहनों के विरूद्ध चालानी तथा कुल 15 वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की गयी।

Share this story