चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने लॉन्च किया 'एडवांस्ड क्रेडिट प्रोग्राम': छात्रों को बिना शुल्क मिलेगा इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स का लाभ

Chandigarh University, Uttar Pradesh launched 'Advanced Credit Program': Students will get the benefit of industry-Redi skills without fee
 
Chandigarh University, Uttar Pradesh launched 'Advanced Credit Program': Students will get the benefit of industry-Redi skills without fee
उन्नाव/लखनऊ डेस्क: शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश (CU-UP) ने एक क्रांतिकारी पहल की शुरुआत की है – एडवांस्ड क्रेडिट प्रोग्राम (ACP)। यह उत्तर प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है जो छात्रों को औपचारिक डिग्री शुरू होने से पहले ही ग्लोबली मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट्स और इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स अर्जित करने का अवसर नि:शुल्क दे रही है।

क्या है एडवांस्ड क्रेडिट प्रोग्राम (ACP)?

एसीपी एक ऐसा अभिनव कार्यक्रम है जिसमें छात्र अपनी डिग्री शुरू करने से पहले क्रेडिट प्वाइंट्स अर्जित कर सकते हैं। ये क्रेडिट्स यूनिवर्सिटी के क्रेडिट बैंक में स्टोर किए जाते हैं और छात्रों को बाद में किसी भी कोर्स या स्ट्रीम में उपयोग करने की छूट मिलती है।

  • यदि छात्र कोर्स बीच में छोड़ दें, तो वे भविष्य में उसी या किसी अन्य कोर्स में क्रेडिट्स का उपयोग कर सकते हैं।

  • मल्टीपल एंट्री-एग्जिट प्रणाली को आसान बनाता है।

  • इंटरडिसिप्लिनरी एजुकेशन में रुचि रखने वाले छात्र भी इन क्रेडिट्स का लाभ उठा सकते हैं।

 60+ इंडस्ट्री-फोकस्ड कोर्सेज

इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 60 से अधिक करियर-ओरिएंटेड कोर्स पेश किए गए हैं, जो इंडस्ट्री की मांग के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं:

क्लस्टर कोर्सेज
इंजीनियरिंग AI, IoT, रोबोटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग (23 कोर्सेज)
मैनेजमेंट एयरलाइन ऑपरेशन्स, बिज़नेस एनालिटिक्स, पर्सनल ब्रांडिंग (15 कोर्सेज)
लिबरल आर्ट्स आर्किटेक्चरल डिज़ाइन, जर्नलिज़्म, स्टोरीटेलिंग (6 कोर्सेज)
कॉमन टू ऑल कम्युनिकेशन स्किल्स, फाइनेंशियल लिटरेसी, एंटरप्रेन्योरशिप (8 कोर्सेज)
इंटरडिसिप्लिनरी इंजीनियरिंग, साइंस व मैनेजमेंट को जोड़ने वाले कोर्स (5)
साइंसेज़ बायोइन्फॉर्मेटिक्स, एनवायर्नमेंट सस्टेनेबिलिटी (2 कोर्सेज)

इन कोर्सेज में शामिल हैं टॉप ग्लोबल कंपनियों के सर्टिफिकेशन पार्टनर्स: SAS, Intel Digital Readiness, Zerodha Varsity, Altium, The Australia Today, Lifesenz इत्यादि।

 सीखिए जहां चाहें, जैसे चाहें – पूरी तरह ऑनलाइन

छात्र अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन मोड में घर बैठे इन कोर्सेज को कर सकते हैं। यह प्रणाली न केवल फ्लेक्सिबल लर्निंग को बढ़ावा देती है बल्कि हर विषय/क्षेत्र के छात्रों के लिए समान अवसर भी प्रदान करती है।

 करियर की तैयारी औपचारिक पढ़ाई से पहले ही शुरू

CU-UP के प्रो वाइस चांसलर डॉ. थिपेंद्र पी. सिंह ने बताया:“एसीपी से छात्रों को न केवल इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स मिलती हैं, बल्कि उन्हें पेशेवर दुनिया के लिए पहले दिन से तैयार होने का अवसर भी मिलता है। हमारा उद्देश्य छात्रों को महज डिग्री नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भविष्य देना है।” CU-UP को हाल ही में QS रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष 2% यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है — जो इसकी ग्लोबल उत्कृष्टता का प्रमाण है।

इंडस्ट्री सर्टिफिकेट्स के साथ जॉब-रेडी छात्र

रजिस्ट्रार डॉ. अजय यादव ने कहा कि:"नई शिक्षा नीति के अनुरूप, यह प्रोग्राम छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट का भी मौका देता है, जिससे वे इंडस्ट्री में बेहतर करियर की नींव रख सकें।"

डॉ. अजय कुमार सिंह (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) ने बताया कि एसीपी के ‘पैशन ट्रैक्स’ छात्रों को अकादमिक शिक्षा के साथ अपनी रूचियों जैसे डांस, सिंगिंग, क्रिकेट, योग आदि को आगे बढ़ाने की भी सुविधा देते हैं।

 लीगल व डिजिटल एजुकेशन का समावेश

स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ के हेड डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर लॉ की समझ सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है। यह उन्हें डिजिटल सुरक्षा, सोशल मीडिया व्यवहार, और ई-कॉमर्स कानूनों के प्रति सचेत करता है।

 साइंस व डेटा साइंस में स्पेशल ट्रेनिंग

प्रो. डॉ. राजेश सिन्हा (डीन, साइंसेज़ फैकल्टी) ने बताया कि एसीपी के अंतर्गत छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, कैंसर बायोलॉजी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स, मशीन लर्निंग जैसे एडवांस्ड विषयों में गहन ज्ञान प्राप्त होता है, जो उन्हें उच्च अध्ययन और करियर में बढ़त देता है।

 बिजनेस स्टडीज़ में लीडरशिप तैयार

डॉ. आलोक कुमार (हेड, बिजनेस एंड मैनेजमेंट) के अनुसार:“ACP के माध्यम से छात्र डिजिटल अर्थव्यवस्था को समझने और समकालीन व्यापार पर गहराई से सोचने में सक्षम होते हैं। यह लर्निंग स्टाइल उन्हें भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार करता है।”

 रजिस्ट्रेशन शुरू: आगे बढ़ने का सुनहरा मौका

ACP प्रोग्राम में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस वैश्विक स्तर के अवसर का बिना शुल्क लाभ उठा सकते हैं।

Tags