Powered by myUpchar

संयुक्त रूप से चारबाग़ रेलवे स्टेशन का किया गया निरीक्षण, स्टेशन के विकास संबंधी बिंदुओं पर हुई चर्चा

Charbagh Railway Station was jointly inspected and development related issues of the station were discussed
 
Charbagh Railway Station was jointly inspected and development related issues of the station were discussed
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक,  एस. एम. शर्मा एवं जिलाधिकारी, लखनऊ, श्री विशाख जी. एवं नगर आयुक्त, लखनऊ, श्री इंद्रजीत सिंह के मध्य एक भेंटवार्ता हुई I इस भेंटवार्ता में तीनों ही अधिकारियों ने राज्य एवं रेलवे प्रशासन के आपसी तालमेल के साथ काम करने तथा लखनऊ में उत्तर रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं को मूर्तरूप देने और चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर किये जाने वाले संरचनात्मक और विकास कार्यों जैसे अनेक बिंदुओं पर आपसी विचार विमर्श किया I

इस भेंट के अगले चरण में उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए इन तीनों उच्चाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और इन कार्यों के उचित क्रियान्वयन की रूपरेखा तय की गई I निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन के पुनर्विकास/उत्थान कार्यों को उचित रूप से सम्पन्न किये जाने वाले सभी बिंदुओं को चिन्हित करते हुए इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही को क्रमवार सुनिश्चित किया I इस अवसर पर मण्डल के अन्य शाखाधिकारियों सहित RLDA के अधिकारी, राज्य प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे I

Tags