शेफ, एचसीएल फाउंडेशन और बेसिक शिक्षा विभाग की पहल — खेलते-खेलते सीखेंगी अब केजीबीवी की बच्चियाँ

An initiative of Chef, HCL Foundation and Basic Education Department - now the girls of KGBV will learn while playing
 
An initiative of Chef, HCL Foundation and Basic Education Department - now the girls of KGBV will learn while playing

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।लड़कियों की पढ़ाई को और मज़ेदार और संपूर्ण बनाने के लिए, स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन (शेफ) ने एचसीएल फाउंडेशन और बेसिक शिक्षा विभाग, लखनऊ के साथ मिलकर लखनऊ के 8 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) में ज़रूरी सामान बाँटने का अभियान शुरू किया। इस अभियान की शुरुआत KGBV सरोजिनी नगर में हुई, जहाँ श्री राम प्रवेश, बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA), लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में KGBV की वार्डन वंदना अवस्थी, HCL फाउंडेशन और SHEF के टीम भी मौजूद रही ।

इस पहल के तहत करीब 800 लड़कियों को स्पोर्ट्स शूज़ और खेल सामग्री (जैसे वॉलीबॉल, बैडमिंटन, ऊनो, शतरंज और मोनोपोली) दी गई। इसके साथ ही स्पोर्ट्स मंथ की भी शुरुआत हुई, जिससे स्कूल में खेलने का समय बढ़ेगा, लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और स्कूल का माहौल और खुशहाल होगा।

इसके साथ ही हिंदी और गणित के खास अभ्यासपुस्तिका भी बाँटे गए ताकि नई बच्चियाँ पढ़ाई में पीछे न रहें और सभी अपने-अपने स्तर पर बुनियादी चीज़ें अच्छे से सीख सकें। यह पहल शेफ और एच सी एल फाउंडेशन और बेसिक शिक्षा विभाग की साझेदारी से हो रही है, जिसमें स्कूल की टीचर्स और प्रिंसिपल का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। इस पहल का मकसद है कि KGBV स्कूलों को ऐसा स्थान बनाया जाए जहाँ लड़कियाँ खुशी से सीखें, खेलें और आगे बढ़ें।

Tags