केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर फर्स्ट रिस्पॉन्डर कोर्स संपन्न

Chemical, Biological, Radiological Nuclear First Responder Course Completed
 
Chemical, Biological, Radiological Nuclear First Responder Course Completed
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय).केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में चल रहा केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर फर्स्ट रिस्पॉन्डर कोर्स आज सफलता पूर्वक संपन्न हो गया, सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
       बख्शी का तालाब के छठा मील स्थित नागरिक सुरक्षा के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान पर 21 जुलाई से 26 जुलाई तक छः दिवसीय केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर फर्स्ट रिस्पॉन्डर कोर्स आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में नागरिक सुरक्षा व ऊर्जा निगम से आए वार्डेनो और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 


गत 21 जुलाई से आयोजित कोर्स में संस्थान के प्रशिक्षक योगेश कुमार के साथ लखनऊ सिविल डिफेंस के राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा व ऋषि कुमार ने अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दरमियान ट्रेनीज के द्वारा अभ्यास और प्रदर्शन भी किया गया।केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान बख्शी का तालाब की कमांडेंट पीसीएस अधिकारी नीता यादव के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।   


  प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थियों को कमांडेंट (पीसीएस) नीता यादव के हस्ताक्षर युक्त प्रमाणपत्र वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा व ऋषि कुमार के कर कमलों से प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक योगेश कुमार व ब्रजेश शुक्ला भी उपस्थित थे। 


प्रशिक्षण में नागरिक सुरक्षा नगर झांसी से भंडार अधीक्षक द्वितीय सुमित गौड़, घटना नियंत्रण अधिकारी संजय वर्मा, सेक्टर वार्डन पुष्पेंद्र सिंह चौहान, संतोष कुशवाहा, श्रीमती सरोज यादव, अर्चना कुमारी, विपिन कुमार चौरसिया, आगरा से भंडार अधीक्षक प्रथम दीपक कुमार त्रिपाठी, प्रयागराज से भंडार अधीक्षक प्रथम श्रीमती राहिला एजाज, पोस्ट वार्डन यूसुफ खोखर, गोरखपुर से सेक्टर वार्डन रत्नेश कुमार तिवारी, पारस नाथ मौर्य, प्रयागराज ऊर्जा निगम प्राइवेट निगम से सीनियर मैनेजर रसायन संदीप कुमार, लखनऊ सिविल डिफेंस बीकेटी के डिविजनल वार्डन रमेश सिंह ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

Tags