मुख्यमंत्री जी ने किया गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण
Chief Minister inspected Ganga Expressway
Sun, 27 Apr 2025
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद के मल्लावां व माधोगंज विकास खण्ड में गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। माननीय मुख्यमंत्री ने हसनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेस वे के हेलीपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेस वे को देखा।
उन्होंने कार से करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय की तथा यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक्सप्रेस वे को समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। जनपद में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा, सदस्य विधान परिषद श्री अशोक अग्रवाल, विधायक बालामऊ श्री रामपाल वर्मा, विधायक सवायजपुर श्री

माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक बिलग्राम-मल्लावां श्री आशीष सिंह आशू, विधायक सांडी प्रभाष कुमार, विधायक संडीला श्रीमती अलका सिंह अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन व अन्य जन प्रतिनिधि, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
