मुख्यमंत्री ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ कार्ययोजना की समीक्षा की
लखनऊ जनवरी, 2026 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में औद्योगिक विकास को रोजगार से सीधे जोड़ने हेतु प्रस्तावित ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ की कार्ययोजना की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को केवल निवेश का गंतव्य नहीं, बल्कि स्थायी रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता का मजबूत केंद्र बनाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मॉडल जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम बनेगा।
एकीकृत औद्योगिक एवं रोजगार ईको-सिस्टम
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद में विकसित होने वाला यह जोन एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एवं एम्प्लॉयमेंट ईको-सिस्टम के रूप में कार्य करे, जहां उद्योग, प्रशिक्षण और सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना के साथ-साथ युवाओं को प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और उद्यमिता से जोड़ना इस परियोजना का मूल उद्देश्य है।
प्रत्येक जनपद में न्यूनतम 50 एकड़ भूमि
बैठक में अवगत कराया गया कि योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में न्यूनतम 50 एकड़ या उससे अधिक भूमि पर यह जोन विकसित किया जाएगा। प्रत्येक जोन में G+3 भवन में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल रोजगार एवं कौशल विकास केंद्र’ की स्थापना की जाएगी, जो रोजगार, प्रशिक्षण और कॉमन फैसिलिटी सेंटर के रूप में कार्य करेगा।
वन-स्टॉप सपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था
रोजगार एवं कौशल विकास केंद्र में—
-
ODOP उत्पादों के लिए डिस्प्ले जोन
-
प्रशिक्षण हॉल
-
मीटिंग एवं कॉन्फ्रेंस सुविधाएं
-
जिला उद्योग केंद्र
-
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन
-
जिला रोजगार कार्यालय
-
कॉमन सर्विस सेंटर
-
बैंकिंग सुविधाएं
जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी।
यह केंद्र युवाओं और उद्यमियों के लिए वन-स्टॉप सपोर्ट सिस्टम के रूप में विकसित किया जाएगा।
‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर आधारित औद्योगिक जोन
मुख्यमंत्री जी ने बताया कि औद्योगिक जोन का डिज़ाइन ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर आधारित होगा, जिससे MSME, सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उद्योगों को तुरंत संचालन की सुविधा मिल सकेगी।
स्किलिंग, हैंडहोल्डिंग और प्लेसमेंट अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन जोनों के साथ स्किलिंग, हैंडहोल्डिंग और प्लेसमेंट सेवाओं को अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। सेवा और उद्योग क्षेत्रों से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम, कौशल उन्नयन, रोजगार मेले, उद्यमिता प्रशिक्षण और मेंटरिंग के माध्यम से युवाओं को सीधे उद्योगों से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी जनपदों में इसके लिए आवश्यक भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए।
ODOP और MSME योजनाओं से होगा समन्वय
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना ODOP, MSME और कौशल विकास योजनाओं के साथ समन्वय बनाकर लागू की जाए, ताकि स्थानीय उत्पादों, उद्योगों और युवाओं को एक साझा मंच मिल सके। उन्होंने नियमित समीक्षा, स्पष्ट टाइमलाइन और प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।
रोजगार-आधारित विकास का राष्ट्रीय मॉडल बनेगा यूपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्वास व्यक्त किया कि ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा और राज्य को रोजगार-आधारित विकास मॉडल के राष्ट्रीय उदाहरण के रूप में स्थापित करेगा।
