कासगंज में 191 करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक पुलिस लाइंस एवं ऑडिटोरियम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण

Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the modern police lines and auditorium built at a cost of 191 crores in Kasganj
 
Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the modern police lines and auditorium built at a cost of 191 crores in Kasganj
लखनऊ डेस्क (आर.एल. पाण्डेय): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में 191.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवीन पुलिस लाइंस और ऑडिटोरियम का उद्घाटन एवं शिलालेख का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

एक दशक की प्रतीक्षा के बाद मिला स्थायी पुलिस मुख्यालय


गौरतलब है कि वर्ष 2008 में नवसृजित जनपद कासगंज के पास स्वयं का पुलिस मुख्यालय नहीं था। वर्ष 2018 में 25.63 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम ने पूर्ण किया।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित परिसर
इस नवनिर्मित पुलिस लाइंस में शामिल हैं:

1 अपर पुलिस अधीक्षक आवास,

4 पुलिस उपाधीक्षक आवास,

1 प्रतिसार निरीक्षक आवास,

96 निरीक्षक/उपनिरीक्षक आवास,

240 मुख्य आरक्षी/आरक्षी आवास,

5 बैरिक्स (1,000 पुलिसकर्मियों की क्षमता)

भोजनालय, चिकित्सालय, पुलिस क्लब, लाइब्रेरी, सीपीसी कैंटीन, जलपान केंद्र,

राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारियों के लिए गेस्ट हाउस,

क्वार्टर गार्ड, जिला नियंत्रण कक्ष, प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, मल्टीपर्पज हॉल, जिम, मॉडर्न स्कूल, वाहन गैराज,

और परिवहन कार्यालय।

मुख्यमंत्री ने की भूरी-भूरी प्रशंसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना को उत्तर प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा:

“कभी पुलिसकर्मी टूटी-फूटी बैरकों में रहने को मजबूर थे, आज उन्हें अत्याधुनिक, हाई-राइज इमारतों में रहने और काम करने की सुविधा मिल रही है। यह सिर्फ एक पुलिस लाइंस नहीं, बल्कि देशभर के लिए एक आदर्श मॉडल है।”

मुख्यमंत्री ने पुलिस आवास निगम की प्रशंसा करते हुए इसे राज्य की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में निर्णायक पहल बताया।

महिला सुरक्षा के लिए 'ऑपरेशन जागृति' को सम्मान
इस अवसर पर आगरा जोन द्वारा संचालित “ऑपरेशन जागृति” को वुमेन सेफ्टी 2025 स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस पहल को महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान को बढ़ावा देने वाला सराहनीय प्रयास बताया।

जनकल्याण योजनाओं का वितरण भी हुआ


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को वितरित किए गए:

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की चाबी

सीएम युवा योजना के लाभार्थियों को ₹5 लाख के चेक

घरौली प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट

विशिष्ट अतिथि एवं अधिकारी रहे मौजूद


इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक एवं अध्यक्ष, पुलिस आवास निगम, अपर पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन), पुलिस उपमहानिरीक्षक (अलीगढ़ परिक्षेत्र), मण्डलायुक्त अलीगढ़, पुलिस अधीक्षक कासगंज, अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags