Powered by myUpchar
चीफ़ वार्डन अमरनाथ मिश्र ऐशबाग ईदगाह पर मौजूद रहे

इसी तरह सहादतगंज मे हरिश्चंद्र व अयाज़ के नेतृत्व में,राजाजीपुरम दिनेश माथुर राम गोपाल संतोष कुमार के नेतृत्व में , वजीरगंज ज्योति खरे सुमित साहू आदि के साथ, यहियागंज संजय जौहर और राजेंद्र श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में महानगर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में इंद्रा नगर राजेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में गोमती नगर में नफ़ीस अहमद के नेतृत्व में लोहिया नगर में कृपा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में आलमबाग में सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हिन्द नगर में अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में हसनगंज में प्रवीण श्रीवास्तव एवं राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सिविल डिफेंस लखनऊ गुळ वार्डनों ने अपना सहयोग प्रदान किया
जिसकी पूरी मॉनीटरिंग डिप्टी चीफ़ गुरप्रीत सिंह सेठी व एवं चीफ़ वार्डन के स्टाफ़ अफ़सर रितुराज रस्तोगी जी के द्वारा लगातार करी गई एवं क्षण प्रतिक्षण की सूचना चीफ़ वार्डन अमरनाथ मिश्रा को जो कि सबसे बड़ी नमाज़ जो ईदगाह में होती है वहाँ मौजूद थे उनको दी गई हर क्षेत्र में वॉर्डन ने अपनी सेवाएँ प्रदान की।