उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में बच्चों और युवाओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
, जिसमें जिसमें तीनो वर्गो के खिलाड़ियो का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन राम गोपाल द्विवेदी ए डी ओ कृषि द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करनें एवं टीम वर्क करने का अवसर प्रदान करता है।
प्रतियोगिता में वॉलीबाल जूनियर बालिका वर्ग में कासिम खेड़ा की टीम, पुरुष वर्ग में हरौनी की टीम विजयी घोषित हुआ एवं वॉलीबाल सीनीयर बालक वर्ग में दारोगा खेड़ा की टीम विजयी घोषित हुई। कबड्डी प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में हरौनी की टीम,एवं जूनियर बालिका वर्ग में कासिम खेड़ा की टीम विजयी रही।
एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग में नैंसी वर्मा, 100 मी सब जूनियर दौड़ में सगुन, 100 मी जूनियर बालक वर्ग में शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मी जूनियर बालिका वर्ग में जानवी, 200 मी सब जूनियर बालक वर्ग में प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका सीनियर वर्ग में रूपम एवं बालक सब जूनियर वर्ग में नवनीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विजेता खिलाड़यों को शिव कुमार वर्मा ए डी ओ समाज कल्याण द्वारा एवं डॉ अनीशा प्रधानाचार्य विद्यालय दादूपुर नें प्रमाण पत्र व मेडल देकर उनको सम्मानित किया।
इस विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के सफल संचालन मे शिक्षा विभाग की डॉ कंचन पाठक सहायक अध्यापक गढ़ी चुनौटी , डॉ अनीशा प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय दादूपुर संतोष कुमार स्काउट गाइड मास्टर शिक्षा विभाग , खेल शिक्षक नवनीत गुप्ता एवं शिक्षा विभाग की पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहाl क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी प्रतिभा ने बताया कि विजयी खिलाड़ियों को आगामी जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।