फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में बच्चों ने नाटक के माध्यम से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
Children at Phoenix United Lucknow gave the message of saving the environment through drama
Thu, 6 Jun 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में 20 से अधिक बच्चों ने एक स्किट का प्रदर्शन किया, जिसका विषय था पर्यावरण बचाओ। इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सार्थक प्रयास किया।
फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, "बच्चों द्वारा किया गया यह नाटक पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सकारात्मक कदम है। यह न केवल वयस्कों को बल्कि अन्य बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करेगा।"