समर कैंप में बच्चों ने सीखी सफलता की राह: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दिए प्रेरणादायक टिप्स

Children learned the path to success in summer camp: SP Neeraj Kumar Jadoun gave inspirational tips
 
पुलिस कार्यालय में मिला रियल-टाइम अनुभव समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों को हरदोई पुलिस कार्यालय भ्रमण पर ले जाया गया। वहां उन्होंने सोशल मीडिया शाखा, महिला हेल्पडेस्क, यूपी-कॉप, आईजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, एलआईयू, और जन सूचना सेल जैसी प्रमुख इकाइयों की कार्यप्रणाली को समझा।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन ने स्वयं बच्चों के बीच लगभग 40 मिनट का समय बिताया और उन्हें अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और परिश्रम के महत्व पर जोर देते हुए सफलता के सूत्र बताए। उन्होंने बच्चों को जीवन में सकारात्मक सोच और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।  कला, संगीत, पाक कला और रचनात्मकता का संगम समर कैंप के दौरान बच्चों ने भाग लिया:  चित्रकला  नृत्य  वाद्य संगीत  व्यंजन निर्माण  इन गतिविधियों ने न केवल उनकी रचनात्मकता को निखारा, बल्कि टीम वर्क और आत्मविश्वास भी बढ़ाया।  योग शिविर ने बढ़ाया स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता समर कैंप के समापन अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति की ओर से एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी विनीता पांडे ने बच्चों को प्राणायाम और योगासन का अभ्यास कराया, जिसमें शामिल थे:  ताड़ासन, वृक्षासन, पदहस्तासन, कटिचक्र, अर्ध बैठक  भस्त्रिका – फेफड़ों की मजबूती  कपालभाति – पेट की सफाई और मोटापे पर नियंत्रण  बाह्य प्राणायाम – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु  उज्जाई – थायरॉयड के लिए  अनुलोम-विलोम – मानसिक शांति व गंभीर रोगों से बचाव  भ्रामरी – एकाग्रता व याददाश्त में वृद्धि  ओम उच्चारण व ध्यान – मन की स्थिरता और आत्मसंयम  कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भूमिका सिंह, कोषाध्यक्ष अनीता मिश्रा एवं अनेक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं जिन्होंने बच्चों के साथ योगाभ्यास में भाग लिया।  प्रबंधन और शिक्षकों की सराहनीय भूमिका समर कैंप की सफलता में विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह, मुकुल सिंह, प्रधानाचार्य भूमिका सिंह, शिक्षिकाएं मंशा बाजपेई, सोनी तिवारी, कविता गुप्ता, अर्पित सिंह, कोमल यादव और अन्य स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। उन्होंने बच्चों को हर गतिविधि में मार्गदर्शन प्रदान किया।
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना):
श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का समापन बच्चों के लिए एक प्रेरक और ज्ञानवर्धक अनुभव के साथ हुआ। इस समर कैंप में बच्चों को जहां रचनात्मक गतिविधियों का अवसर मिला, वहीं उन्हें पुलिसिंग, सामाजिक दायित्वों और स्वास्थ्य जागरूकता से भी अवगत कराया गया।

पुलिस कार्यालय में मिला रियल-टाइम अनुभव

समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों को हरदोई पुलिस कार्यालय भ्रमण पर ले जाया गया। वहां उन्होंने सोशल मीडिया शाखा, महिला हेल्पडेस्क, यूपी-कॉप, आईजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, एलआईयू, और जन सूचना सेल जैसी प्रमुख इकाइयों की कार्यप्रणाली को समझा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन ने स्वयं बच्चों के बीच लगभग 40 मिनट का समय बिताया और उन्हें अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और परिश्रम के महत्व पर जोर देते हुए सफलता के सूत्र बताए। उन्होंने बच्चों को जीवन में सकारात्मक सोच और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कला, संगीत, पाक कला और रचनात्मकता का संगम

समर कैंप के दौरान बच्चों ने भाग लिया:

  • चित्रकला

  • नृत्य

  • वाद्य संगीत

  • व्यंजन निर्माण

इन गतिविधियों ने न केवल उनकी रचनात्मकता को निखारा, बल्कि टीम वर्क और आत्मविश्वास भी बढ़ाया।

योग शिविर ने बढ़ाया स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता

समर कैंप के समापन अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति की ओर से एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिला प्रभारी विनीता पांडे ने बच्चों को प्राणायाम और योगासन का अभ्यास कराया, जिसमें शामिल थे:

  • ताड़ासन, वृक्षासन, पदहस्तासन, कटिचक्र, अर्ध बैठक

  • भस्त्रिका – फेफड़ों की मजबूती

  • कपालभाति – पेट की सफाई और मोटापे पर नियंत्रण

  • बाह्य प्राणायाम – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु

  • उज्जाई – थायरॉयड के लिए

  • अनुलोम-विलोम – मानसिक शांति व गंभीर रोगों से बचाव

  • भ्रामरी – एकाग्रता व याददाश्त में वृद्धि

  • ओम उच्चारण व ध्यान – मन की स्थिरता और आत्मसंयम

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भूमिका सिंह, कोषाध्यक्ष अनीता मिश्रा एवं अनेक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं जिन्होंने बच्चों के साथ योगाभ्यास में भाग लिया।

प्रबंधन और शिक्षकों की सराहनीय भूमिका

समर कैंप की सफलता में विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह, मुकुल सिंह, प्रधानाचार्य भूमिका सिंह, शिक्षिकाएं मंशा बाजपेई, सोनी तिवारी, कविता गुप्ता, अर्पित सिंह, कोमल यादव और अन्य स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। उन्होंने बच्चों को हर गतिविधि में मार्गदर्शन प्रदान किया।

Tags