इस्कॉन मंदिर की संस्कारशाला में बच्चों ने सीखा हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना
Children learned to chant the Hare Krishna Mahamantra in the Sanskarshala of ISKCON temple
Jan 8, 2025, 13:53 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ में श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मंदिर अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में चल रही "संस्कारशाला" में आज श्रीमती अचिन्तय रुपिणी माता जी द्वारा विशेष आध्यात्मिक कक्षा में बच्चों को भीष्म पितामह का जीवन परिचय विस्तार से बताया गया l
श्रीमती अचिन्तय रुपिणी माता जी द्वारा विशेष रूप से बताया कि भीष्म पितामह द्वारा अपने पिता की इच्छा के सामने स्वेच्छा का समर्पण तथा आजीवन ब्रह्मचारी रहने की प्रतिज्ञा ली गयी थी और इस प्रतिज्ञा को भीष्म प्रतिज्ञा के नाम से जाना जाता है, भीष्म पितामह से अखंड ब्रह्मचर्य की शिक्षा भी मिलती है l
सभी बच्चों ने हरिनाम जप किया, साथ ही साथ गुरु परम्परा, हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन सीखा।
अंत में सभी ने स्वादिष्ट पाव भाजी व केला प्रसादम् का आनन्द उठाया ।