बच्चों ने सीखे दांत के रोगों से बचने के उपाय

Children learned ways to avoid dental diseases
 
Children learned ways to avoid dental diseases
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) 
कोलगेट ब्राइट स्माइल्स, ब्राइट फ्यूचर्स कार्यक्रम के तहत श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में हेल्थ प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कोलगेट की ओर से प्रतिनिधि की रूम में आए ताड़ासन सिंह ने बच्चों को हेल्थ संबंधित तमाम टिप्स देते हुए मुंह में दातों की देखभाल रखने की जानकारी देते हुए बताया की सभी को अपने मुंह की अच्छी सी देखभाल करनी चाहिए।

उन्होंने बच्चों को बताया कि प्रतिदिन सुबह कुछ भी खाने से पहले तथा रात में खाने के बाद ब्रश करने से दांतों को बीमारियों से बचाया जा सकता है।

उन्होंने टूथपेस्ट के साथ ब्रश करने की तकनीकी विधि भी बताई । उन्होंने सभी बच्चों से नशीले पदार्थों से बचने की अपील करते हुए अच्छा भोजन तथा हरी सब्जियां अधिक खाने की अपील की इसके अलावा मार्केट की तलीभुनी वस्तुएं न खाने की भी अपील की। इस मौके पर विद्यालय के सभी बच्चों को कोलगेट टूथपेस्ट का भी वितरण किया गया।

Tags