स्थापना दिवस पर बच्चों ने किया योग
Children did yoga on foundation day
Sun, 16 Feb 2025

बलरामपुर। मृतुन्जय योगा फाउंडेशन का रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सलिल सिंह टीटू, डॉ कौशल्या गुप्ता, डॉ शरद प्रताप सिंह, डॉ तारिक अफजल सिद्दीकी, संस्थापिका मधु मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कर्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने योग, नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। संस्थापिका मधु मिश्रा ने बताया कि यह संस्था समय समय पर बलरामपुर के कोने कोने तक योग शिविरों का आयोजन कर आम जनमानस को योग से जोड़कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करती है।
उन्होंने कहा 2021 में मृत्युंजय योग फाउंडेशन की स्थापना की गई, जिसका प्रथम दिन से ही उद्देश्य बलरामपुर के लोगों को योग से जोड़कर उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरुक और सजग बनाना है।
इस अवसर पर मयूर प्रताप सिंह, कस्तूरबा गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर की पूर्व प्रधानाचार्या उमा मिश्रा, गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक सतीश चंद्र मिश्रा, इस्मत खान आदि लोग उपस्थित रहे।