सेंट जोसेफ कॉलेज में माताओं के साथ बच्चों ने साझा किए हर्ष के पल

Children shared happy moments with their mothers at St. Joseph's College
 
xfghdthrth

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पांडेय): सेंट जोसेफ कॉलेज, रुचि खंड शाखा में मातृत्व को समर्पित एक विशेष आयोजन में विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर खुशनुमा पल साझा किए। "तू है तो जन्नत है, तू है तो हिम्मत है" गीत पर भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति ने सभी माताओं को भावविभोर कर दिया।

इस विशेष अवसर पर रैंप वॉक और 'चाइनीज़ व्हिस्पर' जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें माताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उनकी शानदार भागीदारी को सराहते हुए कई श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

सम्मानित माताएँ:

  • क्वीन ऑफ द डे: नीलू गुप्ता

  • एक्टिव मॉम: शिल्पी शर्मा

  • आइकॉनिक मॉम: रीनू गुप्ता

  • वेल ड्रेस्ड मॉम: साक्षी दुबे

  • सेंसेशनल मॉम: रुचि तिवारी

  • बेस्ट रैंप वॉक: अनुज्ञा गुप्ता

  • स्टनिंग मॉम: प्रीति श्रीवास्तव

  • सुपर मॉम: प्रीति सिंह

इन सभी विजेताओं को सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, समस्त शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में माताएँ उपस्थित रहीं। प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद प्रकट किया

Tags