पंडित नेहरू की जन्म जयंती पर बाल दिवस सोल्लास मनाया गया
जिसमें छात्रों नेम बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मेंढक दौड़ , गुब्बारे फुलाना, म्युचुअल चेयर, जलेबी दौड़ , शिक्षकों या अन्य की मिमिक्री प्रतियोगिता कराई गई प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जी के १३५वा जन्म दिवस बालदिवस के रूप में मनाया जाता है कि इन्हें बच्चों से बहुत प्यार था राजबीर सिंह ने कहा कि जन्मदिन किसी का मनाया जाता है
उसमें कोई विशेषता होती है बच्चे चाचा कहकर पुकारते थे दि्वेदी जी ने कहा नेहरू जी को बच्चे बहुत प्यारे थे हमें आज बचपन याद आने लगा है कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अग्रिहोत्री ने तथा विंदु शेषर, दीप्ति सोनकर नीलम, स्वतन्त्र, राजेश सिंह, घनश्याम सन्त राम रविन्द्र वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्पन्न कराई जिला क्रीड़ा सचिव हंसराज कुशवाहा की देखरेख में सम्पन्न हुई।
लविसपाल, कृष्ण अंकुर भारती, अभिषेक अमित कुमार, आशीष पाल,रमन, अर्पित, हर्षित हिमांशु वर्मा दिव्यांश अर्जुन, सीबू, बीरेंद्र, सौरभ, अमित कुमार, विशाल वर्मा, नैतिक वर्मा, आर्यन सिंह आदि छात्रों ने खेलों प्रतिभाग किया सभी को पुरस्कृत किया गया।अन्त में प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।