हर्षोल्लास के साथ गोयल कैम्पस में मनाया गया बालदिवस "
Children's Day was celebrated with great enthusiasm in Goyal Campus "
Nov 15, 2024, 07:41 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्पस के नव्य सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी जैन ने समस्त शिक्षकगण सहित छात्रों के साथ मिलकर हर्षोल्लास से बालदिवस मनाया ।
इस अवसर परअध्यापकों के द्वारा संगीत ,नाटक , नृत्य पर आधारित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसका सभी छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का समापन करते हुए गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल ने छात्रों को बाल दिवस की बधाई दी और वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलिंपियाड के विजेता चैतन्य, कुणाल, उत्कर्ष,योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के ट्रेडिशनल इवेंट में तृतीय स्थान अर्जित करने वाली श्रेया राय,एवं अंतरराष्ट्रीय नेवी क्विज में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ओजस एवं अखिल के साथ मिलकर केक काटा और छात्रों को अल्पाहार भी दिया गया।