फ्यूचर स्कूल की यही अपील" नारे के साथ बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

Voter awareness rally of children organized with the slogan "This is the appeal of Future School".
Voter awareness rally of children organized with the slogan "This is the appeal of Future School".
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। "वोटिंग में ना हो ढीलफ्यूचर स्कूल की यही अपील", "युवा शक्ति के तीन कामसेवा शिक्षा और मतदान", "आओ मिलकर अलख जलाएं शत प्रतिशत मतदान करायें", "अंकल आंटी मान जाओ, 'वोट डालने जाएंगे' कसम खाओ"


आदि नारों के साथ फ्यूचर प्रोग्रेसिव मॉन्टेसरी स्कूल, लौलाई के बच्चों ने रैली निकाली जो स्कूल से कांशीराम आवास होते हुए वापस स्कूल पर समाप्त हुई।मतदाता जागरूकता रैली को नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा सुरक्षा कोर के डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा, समाजसेवी रूप कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, रितेश शर्मा, आशीष सिंघल, प्रेम चंद यादव, विनोद राय मतदाता जागरूकता रैली में शामिल रहे। रैली में प्रबंधक मोहम्मद नादिर सिद्दीकी, प्रधानाचार्य शिव शंकर दुबे, डायरेक्टर प्रतिज्ञा पांडे, शिक्षक कुलदीप यादव, विनीत सैनी, बरखा, प्रतिभा रस्तोगी, सुनीता, निर्मला, पिंकी यादव, अंजली यादव, मोहम्मद दानिश, सविता गौतम सहित अन्य लोग शामिल रहे। रैली के पश्चात रूप कुमार शर्मा के द्वारा सभी बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गये।

Share this story