चिनहट पुलिस ने चोरी/एटीएम जालसाजी करने वाले 04 शातिर चोर किए गिरफ्तार
 

Chinhat police arrested 04 vicious thieves who committed theft/ATM fraud.
Chinhat police arrested 04 vicious thieves who committed theft/ATM fraud.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा चोरी/एटीएम जालसाजी करने वाले 04 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए जिसके कब्जे से चोरी के 57 अदद एटीएम कार्ड, 13,900/-रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 अदद चारपहिया वाहन बरामद। थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान चोरी व एटीएम जालसाजी करने वाले 04 नफर शातिर अभियुक्त को बाबा हास्पिटल मोड़ देवा रोड के पास थाना चिनहट लखनऊ से समय 13.50 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 57 अदद एटीएम व 13,900/- रू0 बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उप निरीक्षक संजीव कुमार चौधरी, उप निरीक्षक कपिल कुमार, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अजय यादव, विनय शुक्ला,अमित कुमार थाना चिनहट लखनऊ शामिल रहे।

पूछताछ का विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि  अभियुक्तगणो ने पूछताछ में बताया कि पूछने पर बताया कि साहब हम लोग अलग अलग एटीएम पर जाकर जहाँ ज्यादा भीड़भाड़ वाला एटीएम देखते थे। वहीं एटीएम से कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर देते थे, फिर हम लोग एटीएम पर जाकर वहाँ खड़े हो जाते थे तथा जो व्यक्ति सीधा सादा दिखता था। उसके एटीएम बदल कर चोरी कर लेता था और उसका पासवर्ड देख लेता था। उसके बाद अपनी गाड़ी से वहाँ से चला जाता था, फिर दूसरे एटीएम से जाकर पैसा निकाल लेते थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उप निरीक्षक संजीव कुमार चौधरी, उप निरीक्षक कपिल कुमार, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अजय यादव, विनय शुक्ला,अमित कुमार थाना चिनहट लखनऊ शामिल रहे।

Share this story