Powered by myUpchar
नागरिक सुरक्षा व साईं सुख हरि फाउंडेशन ने वृक्ष लगाए

लखनऊ सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने बताया कि इन दिनों सिविल डिफेंस लखनऊ के द्वारा उपनियंत्रक अनिता प्रताप के आदेशानुसार व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के सहयोग से माननीय प्रधानमंत्री के आह्वाहन "एक पेड़ मां के नाम" को सफल बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आजादी की 77वी वर्षगांठ पर साईं सुख हरि फाउंडेशन और सिविल डिफेंस लखनऊ ने साथ मिलकर छतरमंजिल के बगल में स्थित नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के कैंपस में शरीफा, अमरूद, नारंगी, आम आदि के कई वृक्ष लगाए।
इस अवसर पर साईं सुख हरि फाउंडेशन के चेयरमैन ईशान निगम, नीरज निगम, आशीष निगम, असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर सुमित मौर्य, ऋषि कुमार, रेखा पांडेय, मुकेश कुमार, कमलेश शुक्ला, मनोज कुमार वर्मा, पंकज पंत, फैसल, राजकुमारी, स्टाफ अफसर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।