नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड, गोमती नगर ने निकाली प्रभात फेरी
 

Civil Defence Block, Gomti Nagar took out Prabhat Ferry
Civil Defence Block, Gomti Nagar took out Prabhat Ferry
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर परनागरिक सुरक्षा प्रखण्ड, गोमती नगर द्वारा प्रभात फेरी निकiली गई। लखनऊ सिविल डिफेंस की उपनियंत्रक अनिता प्रताप व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड, गोमती नगर द्वारा सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा के निर्देशन में महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्कूल से वृहद प्रभात फेरी निकली गई।
रैली कैप्टन मनोज पाण्डेय चौराहा होते हुए स्कूल परिसर विशाल खंड-4 पर समापत हुई। इस दरमियान स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से भरपूर गगनभेदी नारे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति मय हो गया। प्रभात फेरी में प्रखण्ड गोमती नगर के सेक्टर वार्डन नफीस अहमद, सुरेश पाल, वारिस अली खान, आशीष कुमार, मोहम्मद अलीम, हितेश गुप्ता, के के त्रिपाठी, एव महारानी अहिल्याबाई स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में विद्यालय की तरफ से मिष्ठान वितरण किया गया।

Share this story