सिविल डिफेंस के फायर फाइटर आग बुझाने में एक्सपर्ट: गोमतीनगर में अग्निशमन प्रशिक्षण संपन्न

नागरिक सुरक्षा कोर, लखनऊ गोमतीनगर डिवीजन में चल रही अग्निशमन की विशेष ट्रेनिंग सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है। प्रशिक्षण के उपरांत, सिविल डिफेंस अधिकारी मनोज वर्मा ने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेनिंग पूरी करने वाले सभी 29 प्रतिभागी अब अग्नि दुर्घटनाओं पर आग बुझाने में पूरी तरह से एक्सपर्ट हो गए हैं।
राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सिविल डिफेंस अधिकारी मनोज वर्मा ने कहा, "इन नवनियुक्त फायर फाइटरों ने ट्रेनिंग के दौरान सिखाए गए पाठ को अपने दैनिक जीवन में आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाने का संकल्प लिया है, जिससे हमारे समाज को सीधा लाभ होगा। समाज को हमारी युवा पीढ़ी से बहुत आशा है।
प्रशिक्षण का विवरण और व्यवहारिक अभ्यास
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षक मनोज वर्मा ने प्रतिभागियों को नागरिक सुरक्षा की स्थापना, उसके कार्य, और उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। अग्निशमन प्रशिक्षण में निम्नलिखित पहलुओं पर गहन जानकारी दी गई
-
मूल सिद्धांत: आग क्या है, आग के प्रकार, और आग फैलने के सिद्धांत।
-
बुझाने की तकनीक: आग को किस प्रकार से बुझाया जाता है और आग बुझाने के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न रासायनिक उपकरणों का विस्तृत प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन, प्रतिभागियों को आग बुझाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही, छोटी आग को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के रासायनिक उपकरणों को चलाने और उनका व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिसे सभी प्रशिक्षार्थियों ने पूरे मनोयोग से सीखा। गोमती नगर डिवीजनल वार्डेन नफीस अहमद ने इस अवसर पर कहा कि "यह ट्रेनिंग बहुत ही प्रभावशाली रही, जिसके कारण सभी प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बहुत बढ़ गया है।"
प्रशिक्षित फायर फाइटर्स और सहयोगी टीम
प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हुए 29 फायर फाइटरों में शिवम कुमार कश्यप, विकास कश्यप, प्रियेश विक्रम, सचिन कुमार, निवेदिता तिवारी, शिवम, अभिमन्यु, विशेष त्रिपाठी, ऋषभ, आलोक, आर्यन, सूर्यकुमार, प्रबल प्रताप सिंह, विपिन कुमार, अजय कुमार, रमेश कुमार निर्मल, महेश गौतम, संतोष कुमार यादव, अर्थ शर्मा, आकाश सिंह, अंशुमान सिंह, अक्षत मौर्य, दिव्यांशु, वार्ष्णेय सिंह, नितिन पाल, रितिक, शिवम, आर्यन श्रीवास्तव, और आयुष कुमार शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान गोमती नगर सिविल डिफेंस के वार्डेन, ऐश्वर्य शर्मा, रितेश शर्मा, हरिओम यादव, आरिफ अली खान, सुरेश पाल, के. के. त्रिपाठी, वारिस अली, संदीप, शाजिया, और अखिलेश कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।
