सिविल डिफेन्स ने ठाना है लखनऊ को शत-प्रतिशत मतदान कराना है

लखनऊ को शत-प्रतिशत मतदान कराना है, पहले मतदान फिर जलपान, नागरिको की है पहचान सबसे पहले मत का दान, उम्र अठ्ठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है। अपनी ताकत को पहचान चलो करें हम सब मतदान से लिखे स्लोगन के साथ जूलूस के शक्ल में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार जी ने चीफ अमरनाथ मिश्र के नेत्रत्व में रैली को रवाना किया जो कि हजरतगंज चैराहे होते हुए जीपीओं स्थित महात्मागंधी प्रतिमा पर समाप्त हुआ।
गांधी प्रतिमा पर सी.डी.ओं अजय जैन जी ने सभी वार्डेन एवं नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलायी साथ में डीआईओएस राकेश पाण्डेय भी मौजूद रहे। रैली में मुख्य रूप से चीफ अमरनाथ मिश्र डिप्टी चीफ गुरूप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफ़सर ऋतुराज रस्तोगी डिवीजन वार्डेन सुनी शुक्ला, संजय जौहर, प्रवीन कुमार, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, हरीश कुमार हेमन्त कौशल, स्टाफ अफसर टू डिवीजनल वार्डेन वसीर अहमद, आशीष कपूर, वार्डेन नफीस, सतेन्द्र दिनेश माथुर ए.डी.सी.ए मनोज वर्मा, सुमित मौर्या, ममता रानी, रेख एवं रिषी कुमार ने जुलूस के साथ मौजूद रहे।