नागरिक सुरक्षा का इंसीडेंट कमांड कोर्स सम्पन्न
बख्शी का तालाब के छठा मील स्थित नागरिक सुरक्षा के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान पर गत 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ राजधानी लखनऊ के विभिन्न विभागों से आए अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में होमगार्ड विभाग व नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों व वार्डेनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
गत 15 अप्रैल से आयोजित इंसीडेंट कमांड कोर्स में संस्थान के अधिकारी योगेश कुमार व लखनऊ सिविल डिफेंस के अधिकारी ऋषि कुमार व ने अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दरमियान ट्रेनीज के द्वारा अभ्यास और प्रदर्शन भी किया गया। केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान बख्शी का तालाब की कमांडेंट पीसीएस अधिकारी नीता यादव के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
