समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दौरान सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने निभाई अहम जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गईं। परीक्षा से एक दिन पहले ही शाम से परीक्षार्थियों का आगमन शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। परीक्षा दिवस की सुबह भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचते देखे गए।

परीक्षार्थियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए जिलाधिकारी एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक विशाख जी और चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा के निर्देश पर चारबाग बस अड्डे पर नागरिक सुरक्षा सहायता शिविर (सिविल डिफेंस हेल्प कैम्प) लगाया गया। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन, आलमबाग, कैसरबाग, गोमतीनगर और अवध बस डिपो सहित प्रमुख स्थानों पर भी हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई।इस अभियान में सिविल डिफेंस वालंटियर रामगोपाल सिंह ने विशेष योगदान दिया। उन्होंने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच कर उन्हें उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग किया, जिससे वे समय से पहले अपने गंतव्य पर पहुँच सकें।

इसके अतिरिक्त, बड़ी संख्या में वार्डेनों ने भी ड्यूटी निभाई और पूरे अभियान को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया। सहायता शिविरों पर ADM, DCP पश्चिम, ADCP, डिप्टी डिविजनल वार्डेन, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डेन, डिविजनल वार्डेन, पोस्ट वार्डेन एवं सेक्टर वार्डेन जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।सिविल डिफेंस का यह सराहनीय प्रयास न केवल परीक्षा संचालन को सहज बनाने में सहायक रहा, बल्कि यह आम जनमानस में सुरक्षा बलों की संवेदनशीलता और सेवा भाव को भी प्रदर्शित करता है।
